Showing posts with label ipl. Show all posts
Showing posts with label ipl. Show all posts

Thursday, 5 April 2018

PIL in Madras High Court against IPL11


PIL in Madras High Court against IPL11

A PIL was filed in the Madras High Court on Wednesday, seeking to restrain the BCCI from conducting the 11th edition of Indian Premier League in the absence of adequate measures to prevent match-fixing and betting.

When the petition by IPS officer G Sampathkumar came up, the First Bench comprising Chief Justice Indira Banerjee and Justice A Selvam ordered notice to the Union home ministry and the Board of Control for Cricket in India (BCCI).
It then posted the matter for further hearing to April 13.
The bench orally observed that though the apprehensions of the petitioner were bona fide, how the game could be stalled just because there was a possibility of match-fixing and other offences.
To this, the petitioner said the intention was not to stall the game and agreed to amend the prayer accordingly.
Noting that it cannot be denied that such offences were still in existence, the bench said it was not sure what preventive measures can be brought in to check them.
"We have many laws to prevent corruption including the Prevention of Corruption Act, 1988, but can we say that corruption does not exist in society," it wondered.
"We have many laws to prevent corruption including the Prevention of Corruption Act, 1988, but can we say that corruption does not exist in society," it wondered.
The petitioner said as an investigating officer from Chennai, he was instrumental in exposing 2013 spot-fixing and betting in IPL matches.
"Contrary to the Lodha Committee report, vested interests still continue to be protected in the IPL and the questions of conflict of interest remain unaddressed by BCCI," he alleged.
This apart, he claimed the cricket board does not have any system of accountability in the performance of its anti-corruption unit and does not have a database of earnings of its players nor about bookies, fixers and kingpins of illegal betting.
In 2015, a panel appointed by the Supreme Court suspended Chennai Super Kings (CSK) and Rajasthan Royals after finding them guilty in an illegal betting and match-fixing probe. Both franchises are back this season after serving the two-year ban.

Sunday, 1 April 2018

बीसीसीआई को IPL से होगा 2000 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, टीमें भी कमाती हैं ऐसे

बीसीसीआई को IPL से होगा 2000 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, टीमें भी कमाती हैं ऐसे


IPL के 11वें सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लगभग 2017 करोड़ का प्रॉफिट होगा। प्रोजेक्शनरिपोर्ट के मुताबिकबीसीसीआई को मिलने वाले सरप्लस का 95 प्रतिशित हिस्सा तो सिर्फ IPL से ही आ जाएगा। क्रिकेट का ये धुआंधार फॉर्मेट क्रिकेट फैन्स में कितना लोकप्रिय है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।

आईपीएल में टीमें प्लेयर्स को ऑक्शन में खरीदने से लेकर उनके ठहरने, ट्रेवलिंग, सपोर्ट स्टाफ जैसी तमाम चीजों पर करोड़ो खर्च करती हैं । पर क्या आपने सोचा है कि करोड़ो रुपए खर्च करने वालीं ये फ्रेंचाइजी कैसे कमाई करती हैं? अगर नहीं तो जानिए कैसे होता है ये।

- किसी भी टीम की कमाई में स्पॉन्सर्स मेन सोर्स में से एक होते हैं। मैच में बाउंड्री रोप और वहां मौजूद बैरीकेड्स से लेकर प्लेयर्स की जर्सी, हेल्मेट, बैट, कैप्स, पैड, शूज हर चीज के स्पॉन्सर होते हैं जो अपनी पब्लिसिटी के लिए टीमों को करोड़ो रुपए चुकाते हैं। टीम को सबसे ज्यादा पैसा उन स्पॉन्सर्स से मिलता है जिनका नाम टीम जर्सी में सामने चेस्ट और बैक की ओर होता है। इसके अलावा स्पॉन्सर्स टीम के ऐड में भी नजर आते हैं।
- हर सीजन के लिए टीमों और स्पॉन्सर्स में डील होती है। इससे टीमों की कुल कमाई का 20 से 30 पर्सेंट यहीं से पूरा होता है।
मैच के मीडिया राइट्स से भी टीमों की कमाई होती है। टीमों को ये पैसा बीसीसीआई देता है। बीसीसीआई ब्रॉडकास्टिंग के मीडिया राइट्स चैनल्स को बेचता है और इससे होने वाली कमाई का हिस्सा टीमों में एग्रीमेंट के तहत बांटता है। बीसीसीआई इसमें टीमों को उनकी रैंकिंग के हिसाब से प्रॉफिट शेयर करती है। यानी फाइनल्स तक पहुंचने वाली टीमों को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है। इससे टीमों की कुल कमाई का लगभग 60 पर्सेंट हिस्सा इसी से पूरा होता है। वर्तमान में आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार इंडिया के पास  हैं। इसके लिए स्टार बीसीसीआई को अगले 5 सीजन के लिए 16437 करोड़ रुपए देगा।

टिकट सेल से टीमों को 10 से 15 पर्सेंट की कमाई होती है। जिस टीम के जितने ज्यादा फैन-फॉलोआर्स होते हैं उसे उतना ज्यादा फायदा होता है। ज्यादा फैन यानी ज्यादा टिकट की बिक्री। आमतौर पर टिकट्स की कीमत 800 रु से लेकर 20000 रुपए तक होती है और एक मैच में एवरेज 40 से 50 हजार दर्शक होते हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी कुछ पैसा स्टेट एसोसिएशन को भी चुकाती हैं। साथ ही टिकट की कीमत ग्राउंड की सिटिंग कैपेसिटी और किसी शहर में मैच हो रहा है इसपर भी निर्भर करती है।

कमाई में ब्रांड वेल्यू का भी अहम रोल है। अगर टीम में अच्छी ब्रांड वेल्यू वाले प्लेयर्स हैं तो टीम को ज्यादा कमाई के मौके मिलेंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर टीम में एमएस धोनी, विराट कोहली, एबी डिवलियर्स, गौतम गंभीर जैसे प्लेयर्स हैं तो टीम को और ज्यादा इन्वेस्टर्स और ब्रांड मिलेंगे। इसके अलावा अगर टीम को सपोर्ट करने शाहरुख खान, प्रिटी जिंटा या बिजनेस स्टार्स जैसे नीता अंबानी, केशव बंसल आते हैं, तो भी टीमों की व्यूअरशिप और कमाई बढ़ती है। इससे टीम की इनकम में 5 से 10 पर्सेंट का फायदा होता है।
आईपीएल में विनर टीम के लिए इस बार प्राइज मनी 26 करोड़ रुपए है। हालांकि, इतनी प्राइज मनी बड़ी टीमों के लिए कुछ भी नहीं हैं जो एक प्लेयर को खरीदने के लिए 10 से 15 करोड़ खर्च कर देती हैं।


Don't miss the biggest match of the year!

The Twenty20 carnival that is the Indian Premier League (IPL) isn't too far away from entering it's 11th season, and this edition promises to be every bit as engrossing as any other, if not more.

The biggest talking point ahead of the tournament that kicks off on 7 April is the return of two former champions back into its fold. Chennai Super Kings (CSK) and Rajasthan Royals, who were suspended for two seasons after some of their key personnel were found guilty of corruption, have had a major impact on the league over the years both in terms of their performances as well as in their fan following, and their return will only boost the league's viewership and attendances.

There would've been many a fan dying to watch Mahendra Singh Dhoni back in the yellow jersey, or Ajinkya Rahane in Rajasthan's blue, the dream of which was realised in the Player Auction that took place on 27 and 28 January.


Among the other developments that have taken place in the build-up to the 11th edition of the league is the outpouring of wealth from investors in terms of the sponsorship and media rights deals that have once again helped the BCCI assert itself as the richest organisation in the cricketing world
Dhoni vs Sharma
Diana's 6🙌s vs Bumrah's☝️ Yorker
Chennai Super kings comeback vs Mumbai Indians title defence
Don't miss the biggest match of the year!
Catch the mammoth #MIvsCSK battle in the #vivoipl on 7th April on star sports
#BestvsBest
Watch video:


Saturday, 31 March 2018

Kaala Teaser with featuring MS Dhoni and co

Kaala Teaser with featuring MS Dhoni and co, with some Chennai Super Kings touch

Rajinikanth’s Kaala teaser got a new Indian Premier League (IPL) touch. IPL team Chennai Super Kings (CSK) recreated the Rajini magic with MS Dhoni.

It also features Harbhajan Singh, Darren Bravo and Murali Vijay mouthing the lines in Kaala style. Dhoni, as usual, finished the video in style. He lipped the famous dialogue from the teaser ‘Kya re… Setting aaa’ in Rajini style which is now a viral one-liner.
The CSK management were gunned to buy back their favorite players. mainly Dhoni. The former India skipper will lead Chennai franchise again this year.
Watch the teaser of Kaala in CSK style here:

जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच बने इरफान पठान


जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच बने इरफान पठान

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में जगह बनाने से चूकने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान क्रिकेट के मैदान पर अब बदली हुई भूमिका में नजर आएंगे. जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने2018-19 सीजन के लिए पठान को टीम का कोच-कम-मेंटर नियुक्त किया है.

पिछले कुछ समय से पठान क्रिकेट के मैदान से बाहर थे पिछले सीजन में रणजी और बड़ौदा वनडे टीम और टी 20 टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी.

जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिक बुखारी ने कहा, ‘‘वह( पठान) एक साल तक हमारी टीम के कोच- कम- मेंटर रहेंगे.’’
राष्ट्रीय टीम के लिए 33 साल के पठान ने 2003 से 2012 तक 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. पठान पिछले दो घरेलू सत्र में बड़ौदा टीम के कप्तान थे.

पठान ने यहां शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में युवा क्रिकेटरों से बातचीत कर अगले स्तर पर पहुंचने के लिए उन्हें अपनी खेल पर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी.

बाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में ही हैट-ट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी. कुछ खास मौकों पर उन्होंने बल्ले से भी धमाल मचाया लेकिन ग्रेग चैपल के कोच बनने के बाद इनका खेल पूरी तरह बदल गया.

2008 में उन्होंने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था जबकि 2012 में आखिरी बार रंगनी जर्सी में दिखे थे.

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे रणवीर नहीं वरुण का होगा 'हाई रेट' परफॉर्मेंस


आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे रणवीर नहीं वरुण का होगा 'हाई रेट' परफॉर्मेंस

Source- Google
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। इस ओपनिंग सेरेमनी में दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ-साथ कई फ़िल्मी सितारे भी नजर आएंगे।
Source- Google
अब तक आई खबर के मुताबिक रणवीर सिंह को आईपीएल में परफॉर्म करने के लिए सबसे ज्यादा फीस मिलने वाली थी लेकिन अब खबर आ रही है कि वरुण धवन को परफॉर्मेंस के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिलने वाले हैं।
रणवीर को 5 करोड़ रुपये दिए जाने की खबर है वहीं ऑर्गनाइजर्स ने वरुण को 6 करोड़ रुपये के करीब का रकम ऑफर किया है। हालांकि सही-सही आंकड़े इस बारे में अब तक जारी नहीं किए गए हैं।
वरुण को ज्‍यादा फीस मिलने के पीछे उनकी फैन फॉलोइंग और उनके कई हिट चार्टबस्टर हैं। ओपनिंग सेरेमनी के दिन वे और जैकलीन साथ में परफॉर्म कर सकते हैं।
Source- Googleआईपीएल सीजन-11 का ओपनिंग सेरेमनी की रात कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ 11वें सीजन की शुरूआत करेंगे। रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, जैकलीन जैसे सितारों की परफॉर्म करने की खबर है।



PIL in Madras High Court against IPL11

PIL in Madras High Court against IPL11 A PIL was filed in the Madras High Court on Wednesday, seeking to restrain the BCCI from condu...